कितना ज़रूरी है भारत को फ़्रांस से मिल रहा रफ़ाल जेट

  • भारत को जो रफ़ाल लड़ाकू विमान मिल रहे हैं उसे फ़्रांस की दासॉ कंपनी ने बनाया है और इसकी ख़रीद को लेकर बहुत विवाद भी हुए थे.
     
  • सितंबर 2016 में भारत ने फ़्रांस के साथ 36 रफ़ाल विमानों के लिए करीब 59 हज़ार करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए.
     
  •  रक्षा विशेषज्ञ मारुफ़ रज़ा कहते हैं कि रफ़ाल भारत को मिला है ये सबसे बेहतरीन फाइनेंशियल डील है.

    यह भी पढ़ें: सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहे पूर्व सांसद, अब पुलिस जबरन कराएगी खाली
     
  • वहीं रक्षा विशेषज्ञ राहुल बेदी का मानना है कि भारत के लिए इतने विमान नाकाफ़ी हैं.
     
  • कई खूबियों से लैस जो रफ़ाल फ़्रांस से ख़रीदा जा रहा है उसे आधिकारिक रूप से परमाणु हथियारों से लैस नहीं किया गया है. 

More videos

See All