
सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहे पूर्व सांसद, अब पुलिस जबरन कराएगी खाली
- आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने लुटियन दिल्ली  स्थित सरकारी बंगले खाली नहीं कर रहे पूर्व सांसदों के घर पुलिस की मदद से जबरन खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
 - मंत्रालय के संपदा विभाग ने  हाल ही में अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली अधिनियम के तहत सोमवार को सख्ती से बेदखली की कार्रवाई शुरू की.
 -  पूर्व सांसद हरि मांझी के नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास सहित तीन आवंटियों के घर पुलिस की मदद से बुधवार को खाली कराने का आदेश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से संघ का कोई लेना-देना नहीं'
 - आवास खाली करने के नोटिस का तीन दिन में पालन नहीं करने पर  उक्त संपत्ति को सख्ती से खाली कराने का प्रावधान है.
 - अभी तक 40 पूर्व सांसदों ने बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं.
 


 


























































