करतारपुर कॉरिडोरः केंद्रीय टीम ने किया भारत-पाक बॉर्डर का दौरा, राज्य सरकार तय करेगी मुआवजा

केंद्रीय टीम भारत-पाक सीमा पर पहुंची, जहां डेरा बाबा नानक की तरफ से श्री करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जायजा लिया गया। केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई टीम करीब दो घंटे तक सीमा पर रुकी और प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक की। वहीं टीम के पहुंचने का पता लगने पर चार गांव के किसान भी वहां पहुंच गए, जिनकी जमीन सरकार ने एक्वायर करनी है।
टीम के अधिकारियों से किसानों की बातचीत न होने से किसानों में रोष नजर आया। लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अनिल भाम केंद्रीय कमेटी की अगुवाई कर रहे थे। टीम के चेयरमैन अनिल भाम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन की पहचान करने के बाद अधिग्रहण किया जाएगा। कॉरिडोर निर्माण जल्द शुरू होगा और इस जल्द ही पूरा भी कर लिया जाएगा।

More videos

See All