वाइब्रेंट गुजरात के मंच से खट्टर ने निवेशकों काे दिया न्योता

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरियाणा राज्य में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रशंसा की है। उन्होंने हरियाणा को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक राज्य बताते हुए इसका श्रेय प्रदेश की वर्तमान सरकार को दिया। नायडू रविवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात-2019 के समापन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित योजनाओं और कार्यक्रमों से भारत 21वीं सदी का शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। वाइब्रेंट गुजरात 2019 के मंच से निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। 

More videos

See All