राजस्थान सरकार गुर्जर आरक्षण पर 20 दिन में स्थिति स्पष्ट करे: बैंसला

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि राजस्थान सरकार गुर्जर आरक्षण पर 20 दिन में स्थिति स्पष्ट करें नहीं तो आंदोलन शुरू किया जायेगा। बैंसला ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण के लिये खंडार में 27 जनवरी, नैंनवां में एक फरवरी, अजमेर में पांच फरवरी और दौसा में 13 फरवरी को गुर्जर समाज के लोगों की पंचायत की जायेगी। और इस समय तक आरक्षण नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे।
उन्होंने अति पिछडा वर्ग के कर्मचारियों से आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि अति पिछडा वर्ग के तहत गुर्जर समाज को एक प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है लेकिन उनकी मांग 50 प्रतिशत आरक्षण के दायरे में पांच प्रतिशत आरक्षण की है।

More videos

See All