हिमाचल कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल सरकारी स्कूलों में नियुक्त साढ़े पांच हजार से अधिक पीटीए शिक्षकों को नियमित अध्यापकों के बराबर वेतन और भत्ते देने पर फैसला ले सकता है।गरीबों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण को हिमाचल में लागू करने के प्रारूप पर भी फैसला हो सकता है। प्रस्तावित इनवेस्टर मीट के लिए उद्योग विभाग की अब तक की तैयारियों की भी समीक्षा होगी।

बीते दिनों पीटीए शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में बड़ा तोहफा देने का आश्वासन दिया था। पीटीए शिक्षकों को नियमित करने में कानूनी पेच फंसने के चलते संभावित है कि इन्हें नियमित शिक्षकों के बराबर स्केल देकर राहत दी जाएगी।

इन्हें सशर्त नियमित करने को लेकर सरकार ने बीते दिनों फैसला लिया था, लेकिन सुप्रीमकोर्ट में मामला विचाराधीन होने से ऐसा करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं।

More videos

See All