सेना की मिलिट्री पुलिस में शामिल होंगी 20 प्रतिशत महिलाएं, रक्षा मंत्री का फैसला

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना की मिलिट्री पुलिस में जवानों के रूप में महिलाओं को शामिल करने का निर्णय लिया है। सेना के मिलिट्री पुलिस में 20 प्रतिशत महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इसको श्रेणीबद्ध तरीके से किया जाएगा।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भारत-चीन सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी जिले में अग्रिम इलाकों का दौरा किया और निचली दिबांग घाटी जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ लगे अग्रिम इलाकों के ऊपर से विमान से गुजरीं और जिले में 5,300 फुट की ऊंचाई पर स्थित अनिनि में सैन्य चौकी का दौरा किया। 

More videos

See All