Upper Caste Reservation का विरोध RJD की गलती थी, अब पार्टी लेगी U-Turn

Upper Caste Reservation को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले का विरोध करने वाली राजद के नेताओं के बयान में विरोधाभास खुलकर सामने आ गया है। पार्टी अब इस मुद्दे पर यू-टर्न ले रही है। राजद ने कहा है कि पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर पुनर्विचार कर रही है। इसपर लोजपा और जदयू ने तंज कसते हुए कहा है कि ये सब पाश्चाताप सिर्फ नाटक और दिखावा है। अब क्या, अब तो चिड़िया चुग गई खेत।
बता दें कि सवर्णों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर संसद में राजद सांसद मनोज झा ने जमकर विरोध जताया था। अब वहीं राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहा है कि, राजद सवर्ण आरक्षण के विरोध पर पुनर्विचार कर रही है।
उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि संसद में पार्टी से सवर्ण आरक्षण के मसले पर चूक हो गई। राजद हमेशा से सवर्ण आरक्षण की पक्षधर रही है। इसपर लोजपा और जदयू ने कहा है कि राजद पश्चाताप का नाटक कर रही है, लेकिन अब इसका फायदा उसे नहीं मिलने जा रहा है।

More videos

See All