अस्पतालों में अव्यवस्थाओं से मुख्यमंत्री नाराज; कहा- डॉक्टर सुधर जाएं या परिणाम भुगतने तैयार रहे

सरकारी अस्पतालों में जारी अव्यवस्थाओं से मुख्यमंत्री कमलनाथ नाखुश है। बुधवार को  हमीदिया अस्पताल में बीमार बेटे को पीठ पर ले जा रहे पिता की तस्वीर देख मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एसआर मोहंती को तलब कर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अधिकारियों के जरिए अस्पतालों के कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों से कह दें कि प्रदेश में सरकार बदल गई है, सुधर जाएं या परिणाम भुगतने तैयार रहें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, अव्यवस्थाओं, मरीज़ों को परेशानी को लेकर आज कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे कि प्रदेश में सत्ता बदल चुकी है। अधिकारी, डॉक्टर्स अपनी मानसिकता बदल लें। सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों के इलाज में लापरवाही, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।

More videos

See All