इस राज्य में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान, पीएम मोदी के हाथों जल्द होगा उद्घाटन

देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान हरियाणा के झज्जर में बन कर तैयार हो गया है. हालांकि अभी विधिवत उद्घाटन होना बाकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के हाथों फरवरी माह के शुरुआत में इसका विधिवत उद्घाटन होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा में 300 एकड़ भूमि में फैले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान पार्ट -2 के एक हिस्से में बनाया गया है. करीब 60 एकड़ में फैले राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में हर साल करीब 5 लाख मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण 3 चरणों में हो रहा है. पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. पहले चरण के काम के बाद 250 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है.

More videos

See All