महबूबा व पीडीपी पर जमकर बरसे उमर, बोले- नेकां को गाली देकर अपने गुनाहों को नहीं छिपा सकती

नेकां उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस को इख्वानों की पार्टी कहने वालों पर करारा हमला किया है। कहा कि यदि 1996 में नेकां चुनाव में हिस्सा नहीं लेती तो रियासत का मुख्यमंत्री कूका परे होता। इख्वानों को रोकने में यदि किसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो वह नेशनल कांफ्रेंस और फारूक अब्दुल्ला हैं। 
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पीडीपी ने सत्ता में आकर युवाओं को मरवाया और युवाओं को गिरफ्तार करवाया। सत्ता में जब महबूबा थीं तो क्यों नहीं माफी मांगा। वर्ष 2010 में हालात खराब होने के लिए उन्होंने माफी मांगी थी। अगर महबूबा सत्ता में रह कर जनता से माफी मांगती तो वह मानते, लेकिन भाजपा को खुश करने के लिए उन्होंने ऐसा नहीं किया।

More videos

See All