NDMC का बजट आया, प्रदूषण नियंत्रण पर रहेगा जोर

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने साल 2019-20 का सालाना बजट पेश किया. एनडीएमसी ने आगामी साल के लिए चार हजार करोड़ से ज्यादा का बजट बनाया है. इसमें नई दिल्ली को और अधिक हाईटेक बनाने से लेकर प्रदूषण मुक्त बनाने पर जोर दिया गया है. एनडीएमसी ने 4144 करोड़ का व्यय बजट बनाया है, जिसमें सबसे ज्यादा 34 फीसदी यानी 1400 करोड़ रुपए सिर्फ बिजली पर ही खर्च होंगे. इसके अलावा 30 फीसदी यानी 1242 करोड़ रुपए सामान्य प्रशासन पर खर्च किया जाएगा. वहीं, शिक्षा पर पांच फीसदी और स्वास्थ्य पर 8 फीसदी खर्च किया जाएगा.

More videos

See All