लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार ने कसी कमर, सरकार ने आयोग से मांगी 200 CRPF की कंपनियां

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा सरकार अपने स्तर पर मंथन कर रही है. हरियाणा में 20 हजार पोलिंग स्टेशन है जिनमें सुरक्षा के लिहाज से 40 से 50 हजार पुलिस कर्मचारियों की आवश्यकता रहेगी. हरियाणा में 46 हजार पुलिस कर्मचारी हैं जिनमें से सरकार 30 हजार पुलिस कर्मचारियों को चुनाव के दौरान इस्तेमाल कर सकती है.
चुनाव के दौरान प्रदेश में 20 हजार के करीब जो सुरक्षा कर्मियों की कमी रहेगी उसके लिए हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग से चुनाव के दौरान 200 सीआरपीएफ कंपनियों की मांग की है. पिछले चुनाव में भारत सरकार ने 70 सुरक्षा कंपनियां हरियाणा को उपलब्ध करवाई थी. इस बार सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 200 कंपनियों की जो मांग की गई है उसमें देखना होगा कि केंद्र की तरफ से हरियाणा को कितनी सुरक्षा कंपनियां दी जाती है.

More videos

See All