रमकंडा पहुंची नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा

रघुवर सरकार मंडल डैम बनवा कर बिहार को फायदा पहुंचाना चाह रही है. मंडल डैम के निर्माण से झारखंड के मूलवासियों को विस्थापित किया जा रहा है. डैम बनने से यहां के खेत-खलिहान व जंगल डूबेंगे. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड संघर्ष यात्रा के दौरान रमकंडा में कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पलामू में सिंचाई की व्यवस्था के बजाय बिहार राज्य में व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं. पानी की वजह से किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के 18 वर्ष होने के बाद भी गरीबों की दशा-दिशा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

गरीबों का शोषण और महिलाओं पर अत्याचार जारी है. राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. गोदाम में अनाज सड़ रहा है, लेकिन राज्य में लोग भूखे मर रहे हैं. झारखंड के मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से भगाया जाता है. वहीं, भाजपा सरकार राज्य के नौजवानों को रोजगार देने के बजाय 75 प्रतिशत दूसरे राज्यों के लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है.

More videos

See All