6000 फैक्ट्रियों पर गिरेगी सीलिंग की गाज, निगम ने कसी कमर, तैयारियां पूरी

अनधिकृत तौर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में संचालित होने वाली करीब 6000 फैक्ट्रियों पर सीलिंग की गाज गिरेगी। इसके लिए पूर्वी निगम ने तैयारियां पूरी करने के बाद चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों के दौरान निगम क्षेत्र रामनगर, बाबरपुर, कृष्णानगर, विश्वासनगर, जगतपुरी सहित दर्जनों जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियां सील कर दी गई। 
सीलिंग की कार्रवाई में हो रही देरी की वजह से अब भी निगम क्षेत्र की कॉलोनियों में हादसों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने फैक्ट्रियों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई तेज करते हुए शनिवार को केशवपुरम जोन में 25 और करोल बाग क्षेत्र में 11 प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की। निगम की ओर से होने वाली कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।  

More videos

See All