केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बोले, निजी क्षेत्र में भी लागू हो 60% आरक्षण

 लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सवर्ण आरक्षण को देरी से उठाया गया सही कदम बताते हुए निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण लागू करने करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर को सवर्ण आरक्षण को मिलाकर 60 फीसदी आरक्षण की जरूरत है. 
यह संभव नहीं है तो न्यूनतम आरक्षण तो होना ही चाहिए. सवर्ण आरक्षण के लिए संविधान संशोधन किया गया है. दोबारा सरकार बनने पर इसे नौंवे अनुसूची में रखेंगे, ताकि इसे कानूनी चुनौती न दी जा सके. पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम गरीब सवर्णों के लिए 15 फीसदी आरक्षण मांग कर रहे थे. 
हम खुश हैं. राजद के पेट में दर्द हो रहा है.  किसी का हिस्सा नहीं छीना जा रहा है, तो विरोध क्यों? राजद को इसके विरोध से लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिलेगी. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह किस मुंह से वोट मांगेंगे. कांग्रेस तो दोमुंहा सांप है.  महागठबंधन विभाजित होगा. 

More videos

See All