अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर को पूरे दो करोड़ की राशि देगी हरियाणा सरकार

खेल मंत्री अनिल विज से ट्विटर विवाद के बाद हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर को दो करोड़ रूपये देने की पुष्टि की है। विज ने कहा है कि सरकार खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने युवा ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। मनु विश्वकप और कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड जीत चुकी हैं। यूथ ओलंपिक में भाकर ने 236.5 अंक बनाकर गोल्ड, रूस की इयाना इनिना ने 235.9 अंक के साथ रजत और निनो खुत्सबरिद्ज ने कांस्य पदक जीता था। जीत के बाद मनु को बधाई देते हुए अनिल विज ने सरकार की ओर दो करोड़ रूपये देने की घौषणा की थी।

More videos

See All