यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी अगले महीने करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, जो इस बात के संकेत हैं कि पार्टी प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकती है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश में जोरदार चुनावी अभियान करने जा रहे हैं. राहुल गांधी फरवरी में उत्तर प्रदेश में 10 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं और पार्टी की आकांक्षा को बलवती बनाने के लिए वह लगातार प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. 
पार्टी के नेता पी. एल. पुनिया ने आईएएनएस को बताया, 'वह (राहुल गांधी) फरवरी में प्रदेश में 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.' उन्होंने कहा कि अगले महीने हर तीसरे दिन गांधी उत्तर प्रदेश में होंगे. पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा, 'हर हाल में हम खुद संघर्ष करने को तैयार हैं.'

More videos

See All