आगरा को गंगा जल पर सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

ताजनगरी में यमुना की हालत बरसों से खस्ता है। नदी से नाले के रूप में सिमट चुकी यमुना के शहर के लोगों को अब पीने के लिए गंगा का पानी मिलेगा। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
कोठी मीना बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि आगरा के निवासियों की गंगाजल आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। सीएम ने कहा कि देश में 2013 में 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देकर पीएम मोदी ने आगरा से ही लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत की थी। इसी नारे को सार्थक करते हुए सर्व समाज को 10 फीसद आरक्षण मुहैया कराने के साथ पीएम यहां पहुंचे हैं। आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण एक ऐतिहासिक कदम है।

More videos

See All