सिब्बल का तंज : किस कानूनी जानकार ने इन्हें आरक्षण की सलाह दी थी

राज्यसभा में गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर हुई चर्चा में कई नेताओं की गर्मागर्म बहस और तीखे व्यंग्य सुनाई पड़े। बुधवार रात कांग्रेसी सांसद कपिल सिब्बल जब बिल पर चर्चा कर रहे तो उन्होंने एक ऐसी बात कह दी, जिस पर कई सांसद हंस पड़े। सिब्बल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं होगा। पता नहीं, किस कानूनी जानकार ने इन्हें यानी भाजपा को आरक्षण की सलाह दी थी। इस चर्चा के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी तंज कस दिया। उन्होंने कहा, इनको आरक्षण का कोई पता नहीं है।
सिब्बल का कहना था कि सरकारी नौकरी और अनुबंध वाली नौकरी रोजाना कम हो रही हैं। अब सरकार आरक्षण देने जा रही है। ये पता नहीं है कि यह किसे मिलेगा। इसका जो मापदंड तय किया गया है, वो तो खुद ही उलझन भरा है। ये कैसे तय होगा कि कौन गरीब है। देश में केवल 3.7 फीसदी लोग आयकर देते हैं, बाकी लोग जो आयकर नहीं देते, क्या इसका मतलब यह है कि वे गरीब हैं। किस परिवार की कितनी आय है, इस बाबत कोई फार्मूला निर्धारित नहीं है। लोग झूठे सर्टिफिकेट देकर आरक्षण लेंगे। सरकार अपने लोगों को इसका फायदा देगी।

More videos

See All