महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सांवत ने अपना सोमवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिया है. दीपक सांवत का बगैर विधानमंडल सदस्यता के 6 माह का समय आज 7 जनवरी 2019 को पूरा हो रहा है. नियमों के अनुसार विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी सदन की सदस्यता के बगैर 6 माह तक ही मंत्री पद पर रहा जा सकता है.
दरअसल, दीपक सावंत विधान परिषद के मुंबई स्नातक सीट से विधायक बने थे. इस बार शिवसेना ने उनकी जगह पर विलास पोतनीस को उम्मीदवारी दी थी. सावंत फिलहाल विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी के सदस्य नहीं हैं और बगैर सदस्यता के केवल 6 माह तक ही मंत्री पद पर रहा जा सकता है. हालांकि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से शपथ लेकर अगले 6 माह के लिए मंत्री बना जा सकता है.

More videos

See All