कांग्रेस विधायक गामीणों से बोले- वोट बसपा को देते हो काम मुझसे मांगते हो, मै क्यों करूं ?

राजस्थान में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के विधायक जौहरी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से विधायक मीणा इस वीडियो में ग्रामीणों को वोट नहीं देने का उलाहना देते दिखाई दे रहे है। वीडियो में मीणा एससी-एसटी को कांग्रेस की देन बताते हुए कहते है कि राजपूत समाज कांग्रेस को वोट नहीं देते तो कोई बात नहीं,लेकिन इन दोनों वर्गों को तो देना चाहिए। अलवर के बेरला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मीणा का ग्रामीणों के बीच यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
मीणा ग्रामीणों के बीच कह रहे है कि जब भैस दूध नहीं देती है उसको खल-काकड़ा (पशुआहार) कौन खिलाता है? आप लोगों ने मुझको नाम मात्र के वोट दिए है, जबकि बसपा के बन्ना राम और बीजेपी के विजय मीणा को अधिक वोट दिए है, इसलिए आप मुझसे विकास की उम्मीद कैसे करते हो।

More videos

See All