नेशनल बैंक से क्रॉप लोन लेने वाले किसानों का भी होगा कर्ज माफ, उद्योग के लिए नई पॉलिसी

प्रदेश के उन किसानों का भी कर्ज माफ होगा जिन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों से क्रॉप लोन लिया हो। इसका ऐलान गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में हुए अभिनंदन समारोह में किया। वहीं प्रदेश में उद्योग के लिए नई नीति बनाई जाएगी। इसकी घोषणा सीएम भूपेश ने हथखोज में की। 
दुर्ग में सीएम ने कहा, किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहीं कोई किंतु-परंतु नहीं है। मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेने के तुरंत बाद अधिकारियों ने उन्हें इतने लघु, मध्यम, डिफाल्टर किसान, पुराने कर्ज को लेकर जानकारी दी। मेरा सीधा और स्पष्ट कहना है कि किसानों का कर्जमाफ होना चाहिए और यह कर्जमाफी होगी। अल्पकालीन कृषि लोन के अलावा राष्ट्रीकृत बैंकों से भी यदि क्रॉप लोन लिया गया है, उसे भी सरकार माफ करेगी। करीब 8 से 10 हजार करोड़ तक की यह कर्जमाफी होगी। 

More videos

See All