दत्तीगांव के बाद अब ठा. सुरेंद्रसिंह ने भी मांगा मंत्री पद, कहा- मंत्रिमंडल में निर्दलीय विधायकों को लेना ही होगा

कमलनाथ मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से कांग्रेसी विधायकों के साथ अब निर्दलीय भी विरोध में उतर आए हैं। मंत्री पद नहीं मिलने से जहां जयस प्रमुख और कांग्रेसी विधायक हीरालाल अलावा पहले ही अपनी नाराजगी दर्ज करवा चुके हैं। वहीं अब बदनावर से कांग्रेस विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने भी वंशवाद का आरोप लगाते हुए मंत्री पद नहीं देने का आरोप लगाया है। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्रसिंह ठाकुर ने भी मंत्री पद की मांग की है। उन्होंने कहा पांच दिन में फैसला हो जाएगा।
विधानसभा चुनाव जितने के बाद पहली बार विधायक सुरेंद्रसिंह ठाकुर जनता का अभार मानने महाजनापेठ, नेहरू नगर और शिकारपुरा के गली-मोहल्लों में धूमे। मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा- निर्दलीय विधायकों को लेना ही होगा। बिना हमारे सरकार नहीं चलती। हम ही तो उनका सपोर्ट करेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ कह रहे थे कि हम पहली बार के विधायक हैं तो मंत्री पद नहीं मिलेगा। हमने उनसे कहा- ये आपकी पार्टी का रूल होगा, हम तो स्वतंत्र है, हम पर ये नियम लागू नहीं।

More videos

See All