पंजाब के कांग्रेस सांसदों का संसद भवन के बाहर प्रदर्शन, एससी वर्ग का वजीफा जारी करने की मांग

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद सुनील जाखड़ के नेतृत्व में पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन के बाहर रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता केंद्र सरकार से पंजाब से संबंधित एससी विद्यार्थियों के वजीफे की रोकी 1287 करोड रुपए की रकम तत्काल जारी करने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ सांसद संतोख चौधरी, रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला भी मौजूद थे।
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार ने 2010 में एससी विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने की स्कीम को मजबूती के साथ लागू किया था। ऐसे बच्चों को इस योजना में शामिल किया गया था जिनके परिवार की आमदनी दो लाख रुपये से कम थी।

More videos

See All