मंत्री नहीं बनाए गए 'नाराज़' हेमाराम चौधरी से मिलने पहुंचीं दिव्या-लीला मदेरणा, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़

राज्य में नवगठित कांग्रेस सरकार में अपने विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दिलाने के लिए उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन का यह सिलसिला जयपुर से लेकर प्रदेश के कई हिस्सों तक पहुंच गया है। इन्हीं विरोध-प्रदर्शनों के बीच ओसियां से विधायक बनीं दिव्या मदेरणा और उनकी मां लीला मदेरणा ने बुधवार को गुडामालानी विधायक व पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी से मुलाक़ात की। जोधपुर के कृष्णा नगर स्थित हेमाराम चौधरी के आवास पर हुई इस मुलाकात के राजनितिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि हेमाराम को केबिनेट में शामिल नहीं किए जाने के कारण उनके समर्थकों ने सोमवार को रोष जताते हुए जयपुर जाकर पीसीसी के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए। इस बीच मदेरणा परिवार की हेमाराम से मुलाकात की सियासी गलियारों में खूब चर्चा रही। कांग्रेस के कद्दावार नेता रहे दिवंगत परसराम मदेरणा से हेमाराम के पारिवारिक संबंध रहे हैं। मदेरणा के लिए हेमाराम ने 1995 में गुडामालानी की सीट भी खाली की थी।

More videos

See All