राफेल डील पर बीजेपी का हल्लाबोलः सत्ती बोले- देश से माफी मांगे राहुल गांधी

 राफेल डील को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने आज जिला मुख्यालय में राहुल गांधी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। शिमला में बीजेपी के प्रदर्शन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने देश की जनता को सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी केंद्र सरकार के पक्ष में निर्णय दिया है। जबकि राहुल गांधी देश की जनता को पिछले 6 महीने से गुमराह कर रहे हैं ।
कोर्ट का मान रखते हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राफेल डील मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने सरकार के पक्ष को रही ठहराया है लेकिन कांग्रेस ने देश की सेना के मनोबल को गिराने का काम किया है। बीजेपी पूरे प्रदेश में धरने कर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति न करें और झूठ बोलने के लिए जनता से माफी मांगे। सत्ती ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा देशहित में निर्णय लिए जबकि कांग्रेस की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्र में जब से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तबसे जनहित में बहुत सारे फैसले हुए है। देश व प्रदेश उन्नति कर रहा है जबकि कांग्रेस झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है।

More videos

See All