राहुल, प्रियंका और सोनिया इतनी भीड़ ला दें तो राजनीति छोड़ दूंगा : दिनेश शर्मा

जिला पंचायत सभागार में सोमवार को एमएलसी ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस हाईकमान को खुली चुनौती दी। वह प्रधानमंत्री की जनसभा मे भीड़ को लेकर बयानबाजी पर जमकर बिफरे। बोले, सुबह के वक्त इतनी भीड़ अगर राहुल, प्रियंका और सोनिया लाकर दिखा दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जनसभा को सफल बनाने पर समस्त जनपदवासियों और अफसरानों को धन्यवाद दिया। कहा कि प्रधानमंत्री ने रायबरेली के त्याग, तपस्या, बलिदान और साहित्य को नमन कर यहां के लोगों का वास्तविक सम्मान बढ़ाया है।
बिना राजनैतिक भेदभाव के पीएम ने विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के खजाने को खोल दिया। रायबरेली में इंडस्ट्रियल पार्क बनने पर जिले के छोटे उद्यमियों का उत्साह और मान बढ़ेगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रायबरेली के विकास और सम्मान के लिए सदैव चि¨तत रहते हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली को कामयाब करने में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, रैली प्रभारी विजय बहादुर पाठक, मंत्री महेंद्र सिंह व जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों, विधायकों का विशेष योगदान रहा।

More videos

See All