कमलनाथ ने बताया- शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होंगी ममता और मायावती

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे कमलनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह में मायावती और ममता बनर्जी के ना आने की वजह बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने के पीछे ममता बनर्जी और मायावती की जायज वजह हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद मायावती से बात की थी. उनकी कोई नस खींच गई है. उन्होंने बताया कि वे अपने डॉक्टर से बात करेंगी. ऐसा नहीं है कि वे किसी तरह के संकेत दे रही हैं, उनकी यह वास्तविक स्वास्थ्य समस्या है.'
साथ ही उन्होंने बताया कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से कम सीटें आई तो उन्होंने मायावती से बात की और समर्थन के लिए आग्रह किया. कमलनाथ ने कहा, 'इस प वह तुरंत सहमत हो गईं. मैं इसके लिए उनका आभारी हूं. उन्होंने स्थानीय पार्टी नेताओं को मुझे अपना समर्थन पत्र देने के लिए भेजा.'
ममता बनर्जी के बारे में कमलनाथ ने बताया कि आज उनकी मां की पुण्यतिथि है. उन्होंने कहा 'उनकी माता की पुण्यतिथि है और पूजा चल रही है. मैंने ममता बनर्जी से बात की थी. हमने चर्चा की थी कि क्या वे पूजा के बाद आ सकती हैं. लेकिन हमारे एक ही दिन में तीन शपथ ग्रहण समारोह हैं और समय आगे बढ़ाने संभव नहीं है. यह कोई बहाना नहीं है. वह वाकई आना चाह रही थीं.'

More videos

See All