पुलवामा हिंसा के बाद कश्मीर की सुरक्षा पर मंथन, सुरक्षा एजेंसियों को आपस में तालमेल बढ़ाने पर जोर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई हिंसा में मारे गए सात नागरिकों की मौत पर सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने मंथन किया है। रविवार को राज्यपाल के सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ घाटी की सुरक्षा की समीक्षा की। 
सलाहकार ने सलाह दी कि सभी सुरक्षा एजेंसियां तालमेल बढ़ाएं। ताकि जब कभी आतंकियों के साथ कोई मुठभेड़ हो तो स्थानीय नागरिकों की मौत न हो। कम से कम नुकसान होना चाहिए। उन्होंने कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर अधिकारियों से चर्चा की और कई कदम उठाने पर सहमति बनी। प्रभावी ढंग से सुरक्षा बलों कोे काम करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने सुरक्षा बलों को संयम बरतने की सलाह दी।

More videos

See All