हिमाचल में हजारों महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव देने की तैयारी

हिमाचल में महिला कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर बच्चों की देखभाल के लिए दो वर्ष का अवकाश (चाइल्ड केयर लीव) देने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। सरकार से मंजूरी मिलने पर महिला कर्मचारी बच्चों के 18 साल का होने के बीच उनके पालन-पोषण, परीक्षा तैयारी और अन्य कार्यों के लिए 730 दिन की छुट्टी ले सकेंगी। इस प्रस्ताव के सिरे चढ़ने पर प्रदेश में कार्यरत हजारों महिला कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार मौजूदा समय में महिला कर्मचारियों को दो बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिन का अवकाश देती है। केंद्र ने इसे सितंबर 2010 से इसे लागू किया गया है।

More videos

See All