सोनिया गांधी ने किया करुणानिधि की मूर्ति का अनावरण, फिर जुटे विपक्ष के दिग्गज नेता

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की मूर्ति का आज चेन्नई में शिलान्यास हुआ। इस मौके पर विपक्ष के दिग्गज नेता एक बार फिर जुटे हैं, जिसमें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी शामिल हैं। करुणानिधि की मूर्ति का शिलान्यास सोनिया गांधी ने ही किया। 
इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डीएमके मुखिया एमके स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी भी मौजूद हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीपीआई नेता, आईयूएमएल, एमएमके सहित तमाम नेता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। 
चेन्नई में पार्टी के कार्यालय अन्ना अरिविलयम में करुणानिधि की मूर्ति का शिलान्यास हुआ। अब सभी नेता वाईएमसीए मैदान जाएंगे, जहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एनडीए से अलग होने के बाद चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्षी दलों को साधने में जुटे हैं।      

More videos

See All