नतीजों से उत्साहित कांग्रेस ने दिल्ली में शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली जीत बाद पार्टी अब दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बूथ स्तर पर बूथ प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस का मकसद बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करना है.
पिछले लोकसभा और दिल्ली विधानसभा में अपनी पकड़ खो चुकी कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर कांग्रेस के कार्यकाल ओर मोदी सरकार के कार्यकाल में जो काम हुए है उसका लेखा-जोखा जनता को बताएंगे. इस अभियान के तहत बूथ वर्कर बूथ लेवल पर जाकर जनता से एक फॉर्म भरवाएंगे और लोगों की परेशानी का जायजा लेंगे. साथ ही चुनाव के दौरान मेनिफेस्टो में जनता की इस परेशानी को दूर करने का वादा किया जाएगा.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केंद और दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार ने अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाया है. माकन के मुताबिक मोदी सरकार इस मुद्दे पर जेपीसी जांच से इनकार कर रही है क्योंकि वो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है.

More videos

See All