गुजरात में बना देश का पहला रेल विश्‍वविद्यालय जनता को समर्पित

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां देश का पहला और विश्व का तीसरा रेल एवं परिवहन इंस्टीट्यूट (एनआरटीआइ) राष्ट्र की जनता को समर्पित किया। अभी केवल रूस और चीन में ही इस तरह का विश्वविद्यालय है। इस दौरान गोयल ने कहा कि एक साल के अंदर देश भर में पांच हजार मानवरहित रेल क्रासिंग को खत्म किया जा चुका है।
गोयल ने शनिवार को कहा, 'रेलवे बोर्ड ने अपने 13 लाख कर्मचारियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। इससे उनकी जानकारी अद्यतन होगी और रेलवे विश्व में सबसे बेहतर हो सकेगा।' इसी साल सितंबर से 20 प्रदेशों के 103 छात्रों के साथ स्नातक स्तरीय दो कोर्स का संचालन एनआरटीआइ में किया जा रहा है। ये कोर्स हैं-बीएससी परिवहन तकनीक तथा बीबीए परिवहन प्रबंधन। विवि का लक्ष्य वर्ष 2019-20 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का है।

More videos

See All