शरद पवार बोले, 'SP और BSP को राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार कर लेना चाहिए'

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आए चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के नीतियों को खारिज कर दिया है. बुधवार को 78 साल के हुए शरद पवार ने कहा कि उनका दल कांग्रेस का समर्थन देगा. उन्होंने सुझाव दिया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भी राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर लेना चाहिए. 
इस मराठा क्षत्रप ने कहा लोगों को ये बात पसंद नहीं आई कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ‘मजाक’ उड़ाया जाए. उन्होंने कहा,‘लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. विधानसभा चुनाव परिणाम बदलाव की शुरूआत हैं.. लोगों ने किसान विरोधी, व्यापारी विरोधी मोदी की नीतियों को खारिज कर दिया है.

More videos

See All