गवर्नर का पदभार संभालते ही एक्शन में आए शक्तिकांत, 13 दिसंबर को करेंगे पहली बड़ी मीटिंग

आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाल लिया है। पद संभालने के बाद शक्तिकांत दास ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि इस संस्था की विश्वसनीयता और स्वायत्ता को कायम रख सकें। उनके मुताबिक आरबीआई की सेवा करने का उन्हें यह बड़ा अवसर मिला है। उन्होंने कहा मैं सभी के साथ काम करने और भारतीय अर्थव्यवस्था की बेहतरी में काम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा, "मैंने कल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सईओ और एमडी की बैठक बुलाई है। बैंकिंग हमारी अर्थव्यवस्था में काफी अहम है। और उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिन्हें निपटाए जाने की आवश्यकता है। वो बैंकिंग क्षेत्र है जिसपर मैं तुरंत ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।"

More videos

See All