यूपी कैबिनेट : उत्तर प्रदेश में बनेगी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 16 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। इसमें प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने को हरी झंडी दी गई है।अटल बिहारी बाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

यूपी में सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों का संचालन राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय से किया जाएगा। लोक भवन में कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह व श्रीकांत शर्मा ने बताया कि यूपी में हेल्थ वर्कर्स की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन प्रस्ताव पास हुआ है। अब एएनएम भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट की गई।

इसके साथ ही सरकार ने नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति के तहत 550 मेगावार क्षमता के लिए 9 विकासकर्ताओं का चयन किया है। इन सभी विकासकर्ताओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट देने का प्रस्ताव पास हुआ है।

More videos

See All