उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने से हुआ रामविलास पासवान को फायदा

 रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया इसके साथ ही एनडीए का साथ भी छोड़ दिया। अब रालोसपा के एनडीए से अलग होने का आगामी लोकसभा चुनावों पर जो भी असर हो, लेकिन अभी तुरंत इसका फायदा लोक जनशक्ति पार्टी को होने जा रहा है। संभावना है कि रालोसपा के हिस्से की दो सीटें अब लोजपा को ही मिल सकती हैं। इस तरह लोजपा के खाते में कुल छह सीटें जा सकती हैं। .
सूत्रों के अनुसार जब बिहार के लिए एनडीए में टिकटों का बंटवारा हुआ था तभी भाजपा और जदयू की तरफ से ऐसे संकेत दे दिए गए थे. दोनों ने साथ एेलान किया था कि 50-50 का बंटवारा होगा। एेसे में कुशवाहा को लेकर संशय पहले से चला आ रहा था कि उन्हें दो से ज्यादा सीटें नहीं दी जाएंगी। कुशवाहा पिछली लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा सीटें चाह रहे थे।

More videos

See All