भाजपा और कांग्रेस के अपने-अपने दावे, दोनों को सरकार बनाने की उम्मीद

एक्जिट पोल के रिजल्ट क्या कह रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पर जमीनी हकीकत ये है कि मध्यप्रदेश में चौथी बार भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। हमारे द्वारा भी मतदान के बाद से समूचे प्रदेश से जानकारी बुलाकर डाटा एनालिसिस किया है उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 130 से ज्यादा सीटें निर्विवाद रूप से जीत रही है।

ये आंकलन निचले स्तर से आए सेम्पल के आधार पर आया है। राकेश सिंह ने कहा कि फीडबैक देने वालों में एक-दो नहीं दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता (जिला-मंडल, ग्राम-नगर संयोजक से लेकर बूथ तक) शामिल हैं।

इसका मतलब है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक हजार से ज्यादा लोगों ने कई लोगों से बातचीत करके ये रूझान दिया है। सिंह दावा करते हैं कि जो ढाई फीसदी मतदान बढ़ा है वो हमारे अनुकूल रहा तो सीटें और भी आगे निकल नहीं जाएंगी।

More videos

See All