BJP नेता स्वामी की याचिका का थरूर के वकील ने किया विरोध

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में बृहस्पतिवार को सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शशि थरूर के वकील विकास पाहवा और दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पुलिस को विजिलेंस जांच रिपोर्ट पेश की जाए। इससे पहले एक नवंबर (शनिवार) को सुनवाई टल गई थी।

शशि थरूर के वकील के अदालत में मौजूद नहीं होने के चलते सुनवाई टालनी पड़ी थी, इसके बाद सुनवाई के लिए छह दिसंबर की तारीख तय हुई थी। बता दें कि 3 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई में विशेष अदालत ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले से जुड़े दस्तावेजों की प्रति आरोपी पक्ष को देने का आदेश दिया था। आरोपी पक्ष की ओर से कहा गया था कि पुलिस ने जो दस्तावेज पहले दिए थे, उनमें से कुछ की हालत ठीक नहीं है। इस कारण दस्तावेज फिर से दिए जाएं। जवाब में पुलिस की ओर से कहा गया कि जल्द ही दूसरी प्रति मुहैया करा दी जाएगी।

More videos

See All