राज्‍यपाल ने दून विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में प्रदान की डिग्री

 दून विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने छात्रों को डिग्री प्रदान की। साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को दून ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि और सांसद मुरली मनोहर जोशी को डॉ ऑफ साइंस डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
 दून विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह का राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पद्मश्री मुरली मनोहर जोशी, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, विश्‍वविद्याल के कुलपति डॉ एससी नौटियाल और उच्च शिक्षा में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत आदि ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दून विवि के कुलपति डॉ चंद्रशेखर नौटियाल ने विवि की अभी तक की विकास यात्रा की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि  वर्ष 2011 से 2016 तक के छात्रों को उपाधि दी जा रही है।

More videos

See All