सुषमा स्वराज की पाकिस्तान को दो टूक, बोली- आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज दोपहर ढ़ाई बजे करतारपुर कॉरिडोर के पाकिस्‍तान वाले हिस्‍से की आधारशिला रखेंगे. दोनों देशों के तल्ख रिश्तों को देखते हुए इस कदम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाबा नानक के वास्ते दोनों देशों के बीच दोस्ती के रास्ते खुल सकते हैं.
इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया. हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंक और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते. सुषमा स्वराज के इस बयान के पाकिस्तान की उन उम्मीदों को भी झटका लगा है जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी को सार्क सम्मेलन के लिए बुलाना चाहता है.
विदेश मंत्री ने कहा, ''काफी सालों से भारत सरकार इस कॉरिडोर के लिए कहती रही है, इस बार पाकिस्तान ने सकारात्मक जवाब दिया है. इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसकी वजह से द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी, आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते.''

More videos

See All