मिशन 2019: अभी डींग पैंतरा का मजा लीजिए, 11 के बाद होगा सीट शेयरिंग पर फैसला

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के मसले पर फिलहाल कुछ फैसला नहीं होगा। टाइम पास करने के लिए 11 दिसंबर तक सिर्फ डींग-पैंतरा चलेगा। उस दिन हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। उसके बाद सीटों के बंटवारे पर असली बातचीत होगी। 
राज्य में दो बड़े राजनीतिक गठबंधन हैं। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बीच बड़े-छोटे भाई का विवाद खत्म हो गया है। दोनों बराबरी पर आ गए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्‍ट्रीय लोक समता दल (रालोसपा) को छोटे भाई का अहसास हो रहा है। 

More videos

See All