गहलोत ने बढ़ाई राजस्थान की सियासत में हलचल, इन चेहरों को भी बता दिया CM पद का दावेदार

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सियासी उथल पुथल बढ़ती जा रही है. कांग्रेस की ओर इस बार सबसे ज्यादा नजरें इस ओर टिकी हुई हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा. पार्टी ने इस चुनाव में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ साथ सचिन पायलट को भी मैदान में उतार दिया है. सचिन पायलट जहां युवा चेहरा हैं तो अशोक गहलोत राजस्थान की राजनीति के सबसे मंझे हुए खिलाड़ी हैं. माना जा रहा है कि वह इतनी आसानी से किसी के लिए अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे. सीएम चेहरे को लेकर अब गहलोत ने एक बयान देकर नई हलचल पैदा कर दी है.
राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएम  चेहरे पर जोधपुर में अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में सीएम पद के एक नहीं कई चेहरे हैं. गहलोत ने कहा, सीएम पद की दौड़ में लालचंद कटारिया, सचिन पायलट, सीपी जोशी, गिरजा व्यास, और रघु शर्मा भी हैं. उन्होंने कहा, कई बार कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन भी मुख्यमंत्री बन जाते हैं. सभी नेताओं को पार्टी आलाकमान पर विश्वास रखना चाहिए. पार्टी आलाकमान जो निर्णय ले, उसे मानना चाहिए. सब नेताओं को सारी चिंताएं छोड़ कर पार्टी को जिताने में जुट जाएं.

More videos

See All