राजस्थान विधानसभा चुनाव : ना-ना करते अपनी दावेदारी जता गए गहलोत

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि उनके लिए पद प्राथमिकता नहीं है। खुद को मुख्यमंत्री की रेस से अलग तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि सीएम पद के लिए वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं। गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री की रेस से खुद को बाहर नहीं बताते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी के लिए वह तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दी गई किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं। मैं किसी पद के लिए लॉबिंग के खिलाफ हूं।’ 
ताकतवार एआईसीसी महासचिव ने कहा कि पार्टी हित में यदि हाईकमान उन्हें राजस्थान भेजता है तो यह उनका निर्णय होगा। ना-ना करते हुए अपनी दावेदारी जताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कहीं ज्यादा संतुष्ट हैं। क्योंकि वह पांच बार लोकसभा सांसद, तीन बार केंद्रीय मंत्री और दस साल तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे।

More videos

See All