गरीब अधिकार रैली में सुरजेवाला का वादा- सरकार आने पर करेंगे अनेक बदलाव

हरियाणा के जींद जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा गरीब अधिकार रैली में का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह गरीब रैली एक हुंकार की गूंज है। उन्होंने कहा कि मोदी और खट्टर सरकार ने गरीबों का अपमान भी किया और अनदेखी भी की। पहली बार 71 वर्ष के इतिहास में गरीबों के आरक्षण से छेड़छाड़ की गई। भाजपा ने गद्दी पर बैठते ही सबसे पहले अनुसूचित जाति के बजट को कम किया। सुरजेवाला ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर अनुसूचित जाति के बजट प्लान को दोबारा लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज गरीबों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने के विचार में है, आरएसएस के नेता आरक्षण पर दोबारा विचार करने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस के समय मे अनुसूचित जाति के लिए  294 योजनाएं चलती थी लेकिन बीजेपी ने काट कर 234 कर दिया, जिससे हर 12 मिनट में एक दलित पर अत्याचार होता है। उन्होंने कहा कि ये नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़े कहते हैं कि हर 12 मिनट में दलित लड़की के साथ रेप होता है।

More videos

See All