चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस अब गौमाता की शरण में

 कांग्रेस ने अपना वचनपत्र जारी कर दिया है। जिसमें इस बार गौ-माता के लिए भी वादे किए गए हैं। कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में लिखा है कि, अगर प्रदेश में हमारी सरकार आई तो राज्य की सभी पंचायतों में एक-एक गोशाला बनाई जाएगी।

युवाओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में लिखा है कि, सरकार बनने पर हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को कांग्रेस 10 हजार रुपए महीना देगी, जब तक की उसे सरकारी नौकरी न मिल जाए। कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में यह एलान भी किया है कि, प्रदेश के हर जिले के 10वीं कक्षा के टॉपर को एक लैपटॉप सरकार की तरफ से मुफ्त दिया जाएगा। यही नहीं प्रदेश की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान भी सरकार देगी।

बता दें कि, चुनावी समय में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा रही हैं, लेकिन जनता का वोट किसके पाले में जाएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

More videos

See All