नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर बोला व्यापारी वर्ग- 'हम हैं नाराज'

दो साल पहले आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी. जिसके बाद पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए थे. इस लिहाज से यह भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में एक खास दिन के तौर पर दर्ज है. इनके स्थान पर 500 और 2 हजार रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.
लोगों को बैंकों के बाहर लाइन लगाकर नोटों को बदलवाने को कहा गया. भारी संख्या में लोग लाइनों में लगे और नोट बदलवाए. देशभर में अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं आज नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर ईटीवी की टीम ने अंबाला की मशहूर कपड़ा मार्केट में व्यपारियों से इस मुद्दे पर बात की जहां ये पाया गया कि व्यापरी वर्ग अभी भी नाराज है.
व्यापारियों का कहना है कि नोटबंदी होने से न तो भ्रष्टाचार, न काला धन और न ही नकली नोटों पर किसी तरह की रोकथाम लगी है. आज भी सरेआम नकली नोटों का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है. अक्सर हमारे पास नकली नोट आते हैं.

More videos

See All