सांसद ने ऐलान के बाद 9 बजकर 58 पर किया बड़ा धमाका

दीपावली पर सुप्रीम कोर्ट के 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने के आदेश को चुनौती देने वाले भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने घडी देखकर पटाखे फोड़े। मालवीय ने रात 9 बजकर 58 मिनट पर पटाखे फोड़े, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाने वाले सांसद के घर अफसरों ने पहले ही डेरा डाल दिया था। पुलिस की मौजूदगी में सांसद ने पटाखे फोड़े। सांसद ने ऐलान किया था कि वो सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे और अपने मुहूर्त के मुताबिक 10 बजे के बाद ही पटाख़े चलाएंगे।

दीपावली पर रात को पटाखे फोड़ने के बाद सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कोर्ट का फैसला हास्यास्पद है और उसे व्यावहारिक फैसले लेने चाहिए। सांसद चिंतामणि ने कहा, ‘ये मेरा करोड़ों हिंदुओं की तरफ से प्रतीकात्मक विरोध है। क्योंकि इस तरह के फैसले सिर्फ हिंदू त्योहारों पर दिए गए। राम जन्म भूमि के निर्णय की बात आती है तो सुप्रीम कोर्ट पीछे हट जाता है। तारीख पर तारीख दी जाती हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को अपनी जिम्मेदारी भी तय करनी चाहिए।

More videos

See All