लाइन बाजार में हाथी-घोड़े के साथ निकला महावीरी अखाड़ा

गोपालगंज। शुक्रवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में जिले के उचकागांव, मीरगंज और फुलवरिया थाना क्षेत्र से निकले एक दर्जन महावीरी अखाड़ा का मिलान किया गया। गाजे-बाजे और हाथी घोड़े के साथ निकले महावीरी अखाड़ा जुलूस जिधर से होकर गुजरा, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अखाड़ा जुलूस में महावीरजी के साथ ही विभिन्न कुरीतियों, संस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक घटनाओं पर बनी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी, डंडा, तलवार, भाला आदि पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य का प्रदर्शन कर लोगों में जोश भर दिया। अखाड़ा जुलूस को लेकर सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था रही। जगह-जगह
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे।
शुक्रवार की सुबह से ही लोग अखाड़ा जुलूस निकालने के लिए तैयारी में जुट गए। शाम चार बजे के लगभग लाइन बाजार में जिले के मीरगंज, फुलवरिया और उचकागांव थाना क्षेत्रों से निकले अखाड़ा जुलूस के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गाजे-बाजे, हाथी घोड़े तथा झांकियों के साथ निकले अखाड़ा जुलूस जिधर से गुजरा उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में सामाजिक कुरीतियों, संस्कृति, विभिन्न घटनाओं परबनी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान महावीर जी के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा। जुलूस में शामिल युवा लाठी, भाला,तलवार के साथ शौर्य का प्रदर्शन कर सभी में जोश भरते रहे। लाइन बाजार में उचकागांव थाना क्षेत्र के ब्रह्माईन , अमठा भुवन, मीरगंज थाना क्षेत्र के अमठा खेम, लाइन बाजार, लाइन बाजार पोखरा पर, दर्जीपट्टी, फुलवरिया थाना क्षेत्र के टरवां, पैकौली बद्दो, पैकौली नारायण, संग्रामपुर गोपाल, बिशुनपुरा, टोलापर आदि गांवों से निकले महावीरी अखाड़ा जुलूस का मिलान कराया गया। जहां अखाड़ा जुलूस महावीरी मेले में तब्दील हो गया। अखाड़ा जुलूस पर नजर रखने के लिए चौराहे, मस्जिद, मकतब आदि के आसपास सीसी कैमरे लगाए गए थे। जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। एसडीपीओ अशोक चौधरी, एसडीएम अनिल कुमार रमन, उचकागांव थानाध्यक्ष ब्रजभूषण ¨सह, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर अरुण मालाकार, फुलवरिया थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ¨सह, उचकागांव बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ रामबचन राम, बीएओ धर्मनाथ ¨सह के साथ साथ थावे, हथुआ, भोरे, कटेया, विजयीपुर सहित एक दर्जन थानों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रही।

More videos

See All